Best Crypto Currency exchange in India in Hindi | भारत में Crypto Currency के टॉप एक्सचेंज की पूरी जानकारी 😃
दोस्तों आज हम बात करने वाले Best Crypto Currency exchange in India की जिनके जरिये आप अपने लिए cryptocurrency खरीद या बेच सकते है India में कुछ जो टॉप के एक्सचेंज है हम उनके बारे में आज जानते है
बेस्ट 4 cryptocurrency एक्सचेंज India में
- Wazirx
- Unocoin
- Coindcx
- Coinswitch kuber
1.WazirX Crypto Exchange
हमारी आज की लिस्ट Best Crypto Currency exchange in India में सबसे पहला नाम जो आता है वो है WazirX Crypto Exchange जो क्रिप्टो की दुनिया में आजकल आपको बहुत सुनने को मिल जाएगा और यह एक ऐसा एक्सचेंज है जो आपको INR, USD, BTC और P2P आदि में ट्रेड करने की सुविधा देता है
आप इस एक्सचेंज पर अपना अकॉउंट बड़ी आसानी से बना सकते है और KYC करा सकते है वो भी बेहद तेजी से ताकि आप जल्द से ट्रेड कर सके इनके पास इनका खुद भी टोकन Cryptocurrency है जिसको WRX कहा जाता है आप इनके प्लेटफार्म पर 100 रुपए से भी क्रिप्टो में इन्वेस्ट कर सकते है
WazirX पर अपना अकाउंट बनाये यहाँ से 👉 WazirX
2. UnoCoin Crypto Exchange
आज का हमारा दूसरा cryptoexchange है UNOCOIN Crypto Exchange यह काफी टाइम से इंडिया में है आप कह सकते है की यह काफी पुराना है आप इस एक्सचेंज पे अपना अकाउंट बना कर और अपना KYC कर के ट्रेडिंग करना स्टार्ट कर सकते है अब बात करे हम इनकी कमीशन की तो ये 0.7% कमीशन लेते है जब आप क्रिप्टो खरीदते व बेचते है और उसके 60 दिनों के बाद ये उस कमीशन को कम कर देते है जो की 0.5% और आपको अपग्रेड भी कर देते यूसेज के आधार पर
UNOCOIN के अंदर मिनिमम आपको 1000 रुपए जमा कराने होते है, हाँ लेकिन यह आपसे RTGS, NEFT, IMPS, AND UPI के जरिये पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लेता
3. Coin Dcx Crypto Exchange
CoinDCX क्रिप्टो एक्सचेंज हमें 200 से भी ज्यादा क्रिप्टो कॉइन में निवेश करने का मौका देता है और इसमें अपना अकाउंट बनाना भी बेहद आसान है जो की OTP की सहायता से हो जाता है
CoinDCX हमसे क्रिप्टो खरीदने व बेचने पर सिर्फ 0.1% कमीशन चार्ज करता है इसमें हमे अपना पैसा निकालने के लिए कम से कम 1000 रुपए की जरूरत होती है उस से कम हम CoinDCX से नहीं निकाल सकते
हम अपना पैसा इसमें NEFT, IMPS, UPI, RTGS और अपने बैंक के जरिये सीधे ट्रांसफर के जरिये निवेश कर सकते है और यह प्लेर्फोर्म भारतीय रुपए ही स्वीकार करता है
4.COINSWITCH Kuber Crypto Exchange
Coinswitch Kuber crypto exchange के अनुसार वो अपने पहले 1 लाख कस्टमर के लिए पहले 100 दिनों तक कोई ट्रेडिंग फीस नहीं लेता और इसका सिंपल यूजर इंटरफ़ेस इसको इस्तेमाल करने में काफी आसान बनता है और इसकी ट्रेडिंग फीस 0% से लेकर 0.5% तक है Coinswitch Kuber में आप 100 रुपए से भी निवेश कर सकते है
आप को एक बात का यहाँ ध्यान देना है की आप यहाँ बिना KYC (Know your Customer) करे यहाँ ट्रेडिंग नहीं कर सकते
Coinswitch Kuber हमे 100 से भी ज्यादा क्रिप्टो कॉइन में निवेश करने की सुविधा देता है
यह हमे भारतीय रुपए में बैंक ट्रांसफर, UPI, और NEFT से डिपाजिट करने की सुविधा देता है
अगर आप जानना चाहते है की क्रिप्टोकरेन्सी क्या है तो आप हमारी पोस्ट Cryptocurrency Kya Hai in Hindi पढ़ सकते है