नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में 2022 के अंदर कौन-कौन से ऑप्शन हमारे पास है, आजकल ज्यादा कर के लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपना रहे है जो की हमारे पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छा है, तो हम भी इस को आगे बढ़ाते है और चलिए अपने ऑप्शन की शुरुआत करते है
Electric scooter, electric scooty, battery-operated scooter, electric vehicle.
बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्शन जो आप ले सकते है | Best Electric scooter options you can buy.
बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे हमारा पहला ऑप्शन हैं PURE EV Epluto 7G
PURE EV Epluto 7G – रेटिंग: ⭐⭐⭐⭐ 4.1

- इसका मूल्य 86,999 रुपए है.
- यह एक चार्जिंग में 90 से 120 km चलती है.
- इसकी मोटर की पावर 2200w हैं.
- इसकी बैटरी को चार्ज होने में 4* घंटे का समय लगता है.
- इसमें आगे वाले व्हील में डिस्क ब्रेक लगी हुई हैं.
- इसमें आपको LCD डिस्प्ले लगा मिलता है
Hero Electric Flash बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है
Hero Electric Flash – रेटिंग: ⭐⭐⭐⭐ 4.1

- Hero Electric Flash
- इसका मूल्य – 59,640 रुपए है
- ये एक चार्जिंग में 85km तक चलती है
- इसकी मोटर की पावर 250w हैं
- इसकी बैटरी को चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है
- इसमें दोनों व्हील में ड्र्रम ब्रेक लगी हुई हैं
अब हम बात करते है हमारे तीसरे ऑप्शन जिसका नाम है Benling Falcon
Benling Falcon – रेटिंग: ⭐⭐⭐ 3.2

- Benling Falcon
- इसका मूल्य =62,200 – 71,248 रुपए है
- ये एक चार्जिंग में 70 – 75 km चलती है
- इसकी मोटर की पावर 250w हैं
- इसकी बैटरी को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है
- इसमें आगे व्हील में डिस्क ब्रेक लगी हुई हैं.
जिसमे हमारा चौथा ऑप्शन हैं Okinawa iPraise+
Okinawa iPraise+ – रेटिंग: ⭐⭐⭐ ⭐ 4.0

- Okinawa iPraise+
- इसका मूल्य 105000 रुपए है
- ये एक चार्जिंग में 139km चलती है
- इसकी मोटर की पावर 2500w हैं
- इसकी बैटरी को चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है
- इसमें दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगी हुई हैं
- इसमें Tubeless टायर दिए गए है
जिसमे हमारा पांचवा ऑप्शन हैं Bounce Infinity E1
Bounce Infinity E1 – रेटिंग: ⭐⭐⭐ ⭐ 4.4

- Bounce Infinity E1
- इसका मूल्य – 45,099 – 68,999 रुपए है
- ये एक चार्जिंग में 85 km चलती है
- इसकी मोटर की पावर 1500 हैं
- इसकी बैटरी को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है
- इसमें दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगी हुई हैं.
अब बात करते है हमारे अगले ऑप्शन की जो है Ather 450X
Ather 450X – रेटिंग: ⭐⭐⭐ 3.6

- Ather 450X
- इसका मूल्य – 1.18 – 1.38 Lakh रुपए है
- ये एक चार्जिंग में 70km* चलती है
- इसकी मोटर की मैक्स पावर 5400W हैं और रेटेड पावर 3300W है
- इसकी बैटरी को चार्ज होने में 5 . 45 घंटे का समय लगता है
- इसमें दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगी हुई हैं
- इसकी टॉप स्पीड 80kmph की है
अब बात करते है हमारे आखिरी ऑप्शन की जो हैं Ola S1
Ola S1 – रेटिंग: ⭐⭐⭐ ⭐ 4.6

- Ola S1
- इसका मूल्य – 97000 से लेकर 1.10 Lakh रुपए तक है
- ये एक चार्जिंग में 121km चलती है
- इसकी मोटर की पावर 5500W हैं
- इसकी बैटरी को चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है
- इसमें दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगी हुई हैं
- इसकी टॉप स्पीड 90kmph है
- इसमें आपको दो वेरिएंट मिलते है Ola S1 और Ola S1 Pro
आशा करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए