Cryptocurrency Kya Hai in Hindi

 Cryptocurrency Kya Hai in Hindi, Cryptocurrency Kese Kaam karti hai. क्रिप्टो करंसी क्या है ?

cryptocurrency क्या है, Ethereum क्या है Cryptocurrency कैसे काम करती है, India की digital करेंसी क्या है आदि और भी बहुत कुछ जो सब आप क्रिप्टो के बारे में जानना चाहते है
Cryptocurrency Kya Hai in Hindi

Cryptocurrency क्या है और यह किस टेक्नोलॉजी पर काम करती है ?

Cryptocurrency kya hai जिसे कुछ लोग सिर्फ बिटकॉइन समझते है एक digital करेंसी है जो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करती है, जैसे डॉलर, pound, Rupees आदि फिजिकल करेंसी है उसी तरह से बिटकॉइन, एथेरियम, dogecoin, shiba inu और भी  ऐसी करेंसी जो Digital करेंसी है जिसका मतलब वो सिर्फ ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के अंदर काम कर सकती है उसे physical currency की तरह एक दूसरे को physically नहीं  दिया जा सकता

Cryptocurrency कैसे काम करती है ?

यह एक decentralized करेंसी है जिसको कोई रेगुलेट नहीं करता किसी भी गवर्नमेंट करेंसी की तरह और पुरी तरह से encrypted होती है  जैसे डॉलर और रुपए आदि को देश की सरकार रेगुलेट करती है ठीक उसके उलट इसको कोई रेगुलेट नहीं करता इसलिए ये थोड़ी ज्यादा रिस्की होती है क्यूंकि इसमें उतार चढ़ाव बहुत ज्यादा और बहुत तेजी से होता है जिसके कारण बहुत से लोगो का नुक्सान हो जाता है जिन लोगो ने इसमें निवेश कर रखा होता है इसमें किये हुए ट्रांसेक्शन ब्लॉकचैन पर रिकॉर्ड होते है जो पूरी दुनिया में फैले हुए क्रिप्टो miner/ Crypto users के कंप्यूटर द्वारा होते है

दुनिया की पहली cryptocurrency कौन सी है ?

दुनिया की पहली cryptocurrency कौन सी है ?
पूरी दुनिया में आयी पहली cryptocurrency बिटकॉइन थी जो वर्ष 2008 में बनाई गयी थी जिसकी आज के वक़्त में कीमत अगर US डॉलर में की जाए तो वो करीब 46349 डॉलर के आस पास है भविष्य में ये और भी बढ़ या घाट सकती है जो Satoshi Nakamoto के principals पर आधारित है

आगे पढ़े  Blockchain Technology क्या है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *