Honda Activa Electric Scooter Price, mileage, launch date, images, सब कुछ इस पोस्ट में पढ़े
Honda Activa Electric Scooter का प्राइस और उसकी लॉन्च डेट
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली हौंडा एक्टिवा स्कूटर ( Honda Activa Electric Scooter ) हौंडा एक्टिवा अब इलेक्ट्रिक वेरियंट में आने वाले समय में लॉन्च हो सकता है जिसका प्राइस भारत में 1 लाख से लेकर 1.10 LAKH के अंदर आने की उम्मीद है
बैटरी स्वेपिंग का ऑप्शन हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में Battery Swaping Option
सबसे खास बात इसकी यह है की आप अपनी डिसचार्ज बैटरी को बैटरी चार्जिंग स्टेशन (Battery Charge Station) में लगा सकते है और वहा से चार्ज हुई बैटरी को अपने स्कूटर में लगा सकते है अब तो हौंडा एक्टिवा भी बाजार में जल्दी आने वाली हैं क्योकि बैटरी की कीमतें गिर चुकी है जिसके कारण दो पहिए वाले वाहन काफी कम बिकने लगे है इसलिए अब इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी स्कूटर और बाइक लॉन्च कर दी है

अब लोगो को भी दो पहिए वाले वाहन खरीदने में आसानी हो इसी कतार में हीरो कम्पनी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल अगले महीने लाने वाली है जिससे बाजार में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड ज्यादा होगी। हौंडा का पहला स्कूटर भारत में 2023 तक लॉन्च होने की संभावना है
Honda Activa Electric Scooter ओला एस1, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब और बाउंस इनफिनिटी ई1 को टक्कर देगा। हौंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है हौंडा कम्पनी भारत में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है
यह भी पढ़े >> बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्सऑप्शन 2022 में | Best Electric Bike Option in 2022
Honda Activa Electric Scooter Mileage हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक माइलेज
हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में न्यूनतम रेंज 100 Kms होगी और इसकी अधिकतम रेंज 180 Kms होगी जब स्कूटर इकॉनमी मोड पर सवारी करता है हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1000W की मोटर लगने की उम्मीद है और यह 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम होगी।
इसको फुल चार्ज होने में 8 घंटे तक का समय लगेगा। साथ ही, कुछ लीक्स हैं कि इसमें हाई वेरिएंट में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जो स्कूटर को 2 से 3 घंटे में चार्ज कर देगी।और इसमें आप को डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील, और LED टेल लैंप और हेड लाइट सभी वैरिएंट में स्टैण्डर्ड होंगे।