Mukesh Ambani has resigned from his post in Reliance Jio | रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी ने मंगलवार को रिलायंस जियो के प्रमुख का पद छोड़ दिया.

Mukesh Ambani has resigned from Reliance Jio, Mukesh Ambani is no longer The chief of Reliance Jio.

New Chief Of Reliance Jio ( Mukesh Ambani has resigned) | रिलायंस जियो के नए प्रमुख

नमस्कार दोस्तों हम आज आपको एक ऐसी खबर देने वाले है जो आपको चौंका देगी जी हाँ रिलायंस जिओ जिसको देश में कोन नहीं जानता उसके मालिक मुकेश अम्बानी ने ( Mukesh Ambani has resigned) अब अपना पद त्याग दिया है अब वो कंपनी के चीफ़ नहीं रहेंगे।
लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की अगर मुकेश अम्बानी चीफ़ नहीं हिन्ज तो कौन उनकी जगह लेगा और कौन होगा नया चीफ़?

Mukesh Ambani has resigned from his post in Reliance Jio and now


तो हम आप लोगो को बता देते है की अब मुकेश अम्बानी रिलायंस जिओ के चीफ़ ने अपना पद अपने बेटे को सौंप दिया है और जिनका नाम है आकाश अम्बानी जी हाँ यह पद अब आकाश अम्बानी संभालेंगे
यह फैसला बॉर्ड मीटिंग में 27 जून को फाइनल हुआ
बात करे हमे दूसरे अपॉइंटमेंट की तो पंकज मोहन पवार को कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है और उनके कार्यकाल की सीमा 5 साल की रहेगी जो की 27 जून 2022 से लागू हो गया है और इसी के साथ के वी चौधरी और रमिंदर सिंह गुजराल को भी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है और इनकी समय सीमा भी 27 जून 2022 से अगले 5 साल तक रहेगी इस पद पर.


आकाश अम्बानी काफी सालो से कम्पनी के अंदर इन्वॉल्व रहे है और उन्होंने कम्पनी की टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में भी हाथ बटाया है
आकाश अम्बानी ने इकोनॉमिक्स मेजर में ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन हासिल कर रखी है
इस पूरी खबर के आने के बाद कम्पनी के शेयर में 1.5% तक का उछाल देखने को भी मिला
आकाश अम्बानी कम्पनी की टेक्नोलॉजी को AI और machine लर्निंग और blockchain के क्षेत्र में भी काफी इन्वॉल्वमेंट दिखाई है लगता है उन्होंने कम्पनी को एक नयी ऊंचाई पर ले जाने की कोशिशों को और तेज करने की ठान राखी है

अब देखना यह होगा की इसके बाद कम्पनी में क्या क्या नए बदलाव आते है जिनका फायदा कम्पनी और बाकी सभी लोगो को मिल सके

You are reading this post : (Mukesh Ambani has resigned from Reliance Jio)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *