NFT kaise banaye अपनी आर्ट को ब्लॉकचैन पे कैसे डाले NFT बना कर

अपनी आर्ट को ब्लॉकचैन पे कैसे डाले NFT बना कर और उसके जरिये पैसे कैसे कमाए ? NFT Kaise banaye, nft kaise banate hain
NFT Kaise banaye और उस आर्ट को ब्लॉकचैन पे डालने के उसे NFT बनाने के काफी तरीके हैं लेकिन यहाँ हम उस तरीके की बात करेंगे जो बिलकुल फ्री है और आप बिना कुछ खर्चा किये अपनी NFT बना सकते है और उसे बेच सकते हैं
हम यहाँ पर एक एक स्टेप देखेंगे “How to Make NFT” इसे करने के लिए हमे क्या करना है तो चलिए फिर शुरू करे
1. सबसे पहले हमे गूगल क्रोम को अपने कंप्यूटर में ओपन करना है.
2. गूगल क्रोम ओपन करने के बाद उसमे टाइप करना है opensea.io जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
मेटा मास्क को कैसे इनस्टॉल करे
4. इसमें हम metamask के ऑप्शन को चुनेंगे जो हमे क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करने के ऑप्शन पे ले जाएगा.
5. अब यहाँ से हम इस MetaMask गूगल क्रोम एक्सटेंशन को इनस्टॉल कर लेंगे अपने कंप्यूटर पर.
7. एक्सटेंशन को ऐड करने के बाद हमे कुछ इस तरह का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
NFT kaise banaye मेटमास्क में पासवर्ड कैसे सेट करे
12. इसके बाद आपको आपका Secret Phrase मिल जाएगा जो कुछ वर्ड्स होते है आप चाहे तो उन्हें याद कर ले और उन्हें दो या तीन जगह संभाल कर रखे क्यूंकि वो सबसे जरुरी होता है और एक बार ये खोने के बाद या भूलने के बाद दुबारा नहीं बनाया जा सकता इसलिए इसे बोहोत संभाल क्र रखे आपकी जो कमाई होगी NFT से वो सब इसी वॉलेट में रहेगी
13. उसके बाद आपका secret Phrase जैसे लिखा हुआ था आपने उसे दुबारा उसी तरह से सेलेक्ट करना है जसके लिए आपके पास निचे दिखाए जैसा ऑप्शन आएगा
14. लीजिये आपका मेटा मास्क वॉलेट बिलकुल तैयार है
15. इसे all done करने के बाद आपको अपने वॉलेट में 0ETH दिखाई देगा कुछ इस तरह से
16. मुबारक हो आपने अपना meta mask का वॉलेट बना लिया और अब आप इसमें चाहे तो अपने डेबिट कार्ड से पेमेंट ऐड कर सकते है निचे दिए हुए ऑप्शन में से
पोलीगोन ब्लॉकचैन को कैसे चुने फ्री में NFT को मिंट करने के लिए
19. रुकिए अभी काम पूरा नहीं हुआ है, अभी आपको nft kaise banaye,How to Make NFT यह सीखना बाकी है, अभी आपने इसमें निचे स्क्रॉल करके जाना है जहा पर आपको ये नीचे दिखाए गए जैसे ऑप्शन आएगा जिसमे आपको Etherium और Polygon को सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा आपने उसमे से Polygon को सेलेक्ट करना है और लीजिये आपने अपनी पहली NFT बना ली वो भी बिकुल फ्री में

FAQ’s
Crypto में NFT क्या है ?
यह एक ग्राफ़िक एसेट है जो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर अपनी एक यूनिक आईडी और कुछ मेटाकोडस से जुड़ा होता है और Cryptocurrency की तरह से इसे ट्रेड और एक्सचेंज नहीं किया जा सकता
आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी NFT Kaise banaye, How to Make NFT और आपकी मदद हुई होगी तो कृपया इसे शेयर जरूर करे अपने मित्रो के साथ
Also Read: Best Mic and Vlogging kit