Tata Nexon Electric Car Fire | टाटा नेक्सॉन में लगी आग

Tata Nexon electric car fire, fire in tata nexon, टाटा नेक्सॉन में लगी आग, इलेक्ट्रिक व्हीकल आज सब लोगो की पहली पसंद बन चुके है क्यूंकि यह एन्वॉयरन्मेंट को भी कम नुक्सान करते है और इनकी रनिंग कॉस्ट भी कम आती है जैसा की सब जानते है की पेट्रोल के दाम कितने बढ़ते जा रहे है

Tata Nexon Electric Car Fire Incident | टाटा नेक्सॉन में लगी आग क्या है जांच आदेश?

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बेहद ही चौकाने वाली बात बताने जा रहे है और वो है की टाटा कंपनी की कार टाटा नेक्सॉन में लगी आग अभी तक तो हम सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाये सुन रहे थे पर ये पहली बार है देश में जो की एक इलेक्ट्रिक कार में आग लगी और टाटा नेक्सॉन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल है और इसकी हर महीने की सेल भी 2000 से 3000 गाड़िया हैं.

Tata Nexon Electric Car Fire

ऐसे में ये घटना होना बहुत ही दुखद है लेकिन अब ये कैसे हुआ क्या कमियां थी जिनकी वजह से आग लगी इसकी जांच अभी होनी है टाटा नेक्सॉन में आग की यह घटना मुंबई शहर के पंचवटी होटल के पास में हुई थी और आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक सिर्फ चेसिस बॉडी ही बची थी.


गाडी की जांच की जिम्मेदारी द सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव एंड एन्वॉयरमेंट सेफ्टी , इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लैब को दी गयी है अब देखना यह होगा की जांच के अंदर क्या कमियां निकल कर आती है ताकि उन्हें सुधारा जा सके ताकि भविष्य में ऐसी घटनाये ना हो.

Read This Best Electric SUV in India 2022 | बेस्ट इलेक्ट्रिक SUV इन इंडिया 2022

हम तो बस यही उम्मीद करेंगे इस हादसे के बाद सरकार ने स्वतंत्र जांच के आदेश दे दिए है अगर हम देखे तो यह घटना 4 सालो में पहली बार हुई है की किसी इलेक्ट्रिक गाडी में आग लगी हो,
ताजा जानकारी के अनुसार सरकार अब इस बार काफी सख्ती ला सकती है जिस से मैन्युफैक्चरिंग में कोई कमी ना रहे और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए और क्वालिटी को सुधारा जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *