Toyota Mirai Hydrogen Car in India | टोयोटा Mirai एक कार जो चलती है

टोयोटा मिरै एक कार जो चलती है…. दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे है जिसके एग्जॉस्ट पाइप से पानी निकलता है जी हाँ दोस्तों भारत में लॉन्च हुई यह कार कोई ऐसी वैसी कार नहीं है यह है टोयोटा कंपनी की कार टोयोटा मिरै जो दोस्तों हाइड्रोजन (FCEV – फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल ) से चलती है

हाल ही में नितिन गडकरी जी द्वारा इस कार को लांच किया गया एक समारोह के दौरान
यह कार एक एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जिसे ग्रीन हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक व्हीकल कहते है

और अब आप ये सोच रहे होंगे की हाइड्रोजन से कैसे? तो हम आपको बता दे की हाइड्रोजन एक बोहोत ही अच्छा फ्यूल है और हमारा सूर्य भी इस हाइड्रोजन से ही जलता है तो दोस्तों ये कार दुनिया में एक क्रान्ति ला सकती है क्यूंकि अभी अगर हम पेट्रोल से चलने वाली कार की बात करे तो वह पॉलुशन करती है जिस कारण अब इसकी जगह किसी दूसरे ईंधन को देखा जा रहा है

Toyota Mirai यह कार फुल चार्ज में 650 km तक की रेंज देने में सक्षम है जो इसे और भी ज्यादा ख़ास बना देता है अगर हम हाइड्रोजन से चलने वाली कार का इस्तेमाल करे तो इसको भरने में केवल ३/४ मिनट लगेंगे और हम सफर पे आगे चलने के लिए बिलकुल तैयार अब बस देखना यह होगा की कब तक और भी कंपनी इस टेक्नोलॉजी को अपनाती है और हमे ज्यादा से ज्यादा ऑप्शन सस्ते दामों पे उपलब्ध करवाती है जिस से हमारे पर्यावरण को भी फायदा पहुंचे

हमारी दूसरी पोस्ट बेस्ट इलेक्ट्रिक SUV भी जरूर पड़गे जिसमे हमने इलेक्ट्रिक SUV में आपके पास क्या ऑप्शन है बताये हैं Best Electric SUV in India 2022 | बेस्ट इलेक्ट्रिक SUV इन इंडिया 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *