हीरो का एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसके लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ेगी और न रजिस्ट्रेशन की
हीरो कंपनी अपने नए नए मोडल बाजार में लाती रहती है और इस बार यह कम्पनी EV में स्कूटर लेकर आयी है जिसमे क्या फीचर है अब देखते है
हीरो कंपनी के इस स्कूटर हीरो Eddy में आपको कम्पनी के अनुसार 85 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है जो रोड कंडीशन के अनुसार ऊपर नीचे हो सकती है
यह स्कूटर मार्च के महीने में मार्किट में उतारा गया है और जिसकी कीमत की बात करे तो यह 72000 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है
हीरो कंपनी ने हीरो Eddy को दो बेहद खूबसूरत कलर में बाजार में उतारा है जिसमें पहला ऑप्शन येलो कलर में मिलता है और दूसरा टील कलर में
अगर हम बात करे इस स्कूटर की टॉप स्पीड की तो वह बहुत काम है जो सिर्फ 25km है और इसकी मोटर भी उसके अनुसार बहुत छोटी है
इस से यह स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक Eddy छोटी यात्रा के लिए तो बहुत सही है पर बड़ी यात्रा इस से मुमकिन नहीं है
इस स्कूटर में आपको usb फोन चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है जो बहुत उपयोगी है आजकल के टाइम में और सब लोग इसे पसंद करते है
हीरो स्कूटर में आपको रिवर्स मोड, फॉलो में हेड लैंप, इ लॉक और फंड माय बाइक जैसे ऑप्शन भी देलखने को मिलते है
बात करे अगर इसके चार्जिंग टाइम की तो यह फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लेता है और इसी तरह की और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करे धन्यवाद