मेटावर्स क्या है ? | What is metaverse?

what is metaverse? metaverse kya hai?

आखिर यह मेटावर्स क्या है और यह कैसे काम करता है ?

Metaverse एक तरह की कंप्यूटर में 3d दुनिया है जैसे हम कंप्यूटर पर लिखे हुए शब्दों को देख सकते हैं जो 2d में होते हैं उसी तरह मेटावर्स क्या है एक वर्चुअल दुनिया है जिसे हम फील कर सकते है जैसे हम वर्चुअल गेम को करते हैं 

यह काम कैसे करता है ? जैसे की आपने कई मूवीज में देखा होगा की कोई इंसान कैसे एक गेम एक अंदर चला जाता है और वँहा पर उस गेम को असली जिंदगी  की तरह जीता है जैसे की एक मूवी आयी थी  Free Guy 

आप नीचे  दिए वीडियो में देख सकते है 

 

हमे metaverse की जरुरत क्यों है ?

हमे Metaverse की जरुरत क्यों है? इसका जवाब है की आजकल की दुनिया में हमारे चारो और टेक्नोलॉजी का बहुत बोलबाला है और हमे काफी सारे काम एकसाथ करने होते है जो कभी कभी पॉसिबल नहीं हो पता और यही सब काम हम Metaverse की मदद से वर्चुअल तरीके से कर सकते है 

जैसे की – हम कही ना जाकर भी बोहोत सी जगह घूम सकते है वो भी अपने घर में बैठे बैठे किसी के साथ में आमने सामने बैठ कर मीटिंग कर सकते है और भी बोहोत सारे काम है जो हम बिना कही बाहर जाए अपने घर से कर सकते है 

Metaverse और फेसबुक में क्या संबंध है ?

Metaverse और फेसबुक में क्या संबंध है ?
Metaverse और फेसबुक में क्या संबंध है ? इसके बारे में हम यह जानते है की अभी कुछ दिनों पहले हे फेसबुक ने अपना नाम बदल कर Meta कर लिया है जिसकी वजह से ये Metaverse नाम की चीज के बारे में ज्यादा बाते होने लगी है क्यूंकि फेसबुक अब अपने Metaverse पर काम कर रहा है जिसमे लोग अपने घर में बैठे बैठे ही पूरी दुनिया घूम सकेंगे और अपने कुछ काम वही उसी दुनिया से कर सकेंगे बिलकुल असली दुनिया की तरह, और यह सब Metaverse की वजह से बहुत जल्द मुमकिन भी हो सकता है. 

क्या metaverse भविष्य है ?

Is metaverse future?

हाँ आप यह कह सकते है की यह काफी हद तक फ्यूचर है क्यूंकि जिस तरह से हम टेक्नोलॉजी का उसे कर रहे है तो उस बात को देखते हुए यह कहना बिलकुल ग़लत नहीं होगा के हाँ ये टेक्नोलॉजी फ्यूचर है आने वाले कल का.
जिस तरह से हम अपने फ़ोन के साथ हर वक़्त जुड़े रहते है उसी तरह आने वाले वक़्त में हम अपने ज्यादा काम या वक़्त एक वर्चुअल Metaverse के अंदर रहते हुए बिताये  तो कोई आश्चर्य नहीं होगा Metaverse के अंदर हम मॉल घूम सकते है अपने अवतार के जरिये और किसी गाडी में घूम सकते है जो एक तरह की NFT होती है जसिके बारे में हमने अपनी पिछली पोस्ट में बताया है अगर आप चाहे तो उसे यहाँ पढ़ सकते है  “NFT क्या है और फ्री में NFT  कैसे बनाये ” और भी बहुत सारे काम हैं जो हम Metaverse में कर सकते हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *